Rajasthan Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) के चुरू जिले में बाकी विधानसभाओं के साथ 25 नवंबर को मतदान होना है। थार रेगिस्तानी क्षेत्र के प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाने वाला ये इलाका एक बड़ी कृषि बेल्ट है, जिसमें 'मूंग' और 'चना' मुख्य फसल हैं। हालांकि, जो लोग पीढ़ियों से खेती से आजीविका कमा रहे हैं, उन्हें इस बात पर ज्यादा भरोसा नहीं है कि राजनेता उनकी किस्मत में बदलाव ला सकते हैं। किसान अब अगले सीजन के लिए बीज बोने में व्यस्त हैं।