Telangana Assembly Elections 2023: निर्वाचन आयोग ने बताया कि तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 2,898 नामांकन पत्र वैध पाए गए। जबकि 606 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है जिसके मुताबिक 13 नवंबर को नाम वापस लेने से पहले 606 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को विभिन्न आधारों पर खारिज कर दिया गया।
