Telangana Election 2023: तेलंगाना में ‘घर पर ही मतदान’ (voting at home) करने की प्रक्रिया 33 जिलों में से ज्यादातर में शुरू हो चुकी है और ये 26 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विकास ने मंगलवार देर रात जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, "21 नवंबर से ज्यादातर जिलों में घर पर ही मतदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाकी सभी जिलों में भी इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और 26 नवंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। घर पर वोट डालने वाले मतदाताओं ने खुशी जताई है और उन्हें इस तरह की सुविधा देने के लिए प्रशासन और चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की है।"