Get App

Telangana Election 2023: तेलंगाना में पहली बार ‘घर पर ही मतदान’ की सुविधा शुरू, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग कर रहे वोट

Telangana Election 2023: घर पर वोट डालने वाले मतदाताओं ने खुशी जताई है और उन्हें इस तरह की सुविधा देने के लिए प्रशासन और चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की है। तेलंगाना में पहली बार, 80 साल से ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि, ये सुविधा नागरिकों के इच्छा से ही उन्हें दी जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2023 पर 1:37 PM
Telangana Election 2023: तेलंगाना में पहली बार ‘घर पर ही मतदान’ की सुविधा शुरू, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग कर रहे वोट
Telangana Election 2023: तेलंगाना में पहली बार ‘घर पर ही मतदान’ की सुविधा शुरू

Telangana Election 2023: तेलंगाना में ‘घर पर ही मतदान’ (voting at home) करने की प्रक्रिया 33 जिलों में से ज्यादातर में शुरू हो चुकी है और ये 26 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विकास ने मंगलवार देर रात जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, "21 नवंबर से ज्यादातर जिलों में घर पर ही मतदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाकी सभी जिलों में भी इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और 26 नवंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। घर पर वोट डालने वाले मतदाताओं ने खुशी जताई है और उन्हें इस तरह की सुविधा देने के लिए प्रशासन और चुनाव आयोग के प्रयासों की सराहना की है।"

तेलंगाना में पहली बार, 80 साल से ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि, ये सुविधा नागरिकों के इच्छा से ही उन्हें दी जाएगी।

रिलीज में कहा गया है कि विकास राज ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के आयुक्त, सभी जिला चुनाव अधिकारियों और सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ शुरुआती चुनाव गतिविधियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें