Telangana Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) से कहा कि वह सबसे पुरानी पार्टी ने दक्षिणी राज्य के लिए क्या किया, इसपर सवाल उठाने से पहले लोगों को बताएं कि उन्होंने तेलंगाना के लिए क्या किया। उन्होंने आरोप लगाया कि KCR देश में सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं और पैसा कमाने वाले सभी विभाग सीएम चंद्रशेखर राव के परिवार के सदस्यों के पास हैं। BRS लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है। वहीं, BJP ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है