प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ (2025) के मद्देनजर शहर में पहुंचने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। आकाश मार्ग से लेकर रेलवे और सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचने की हर व्यवस्था को महाकुंभ के दौरान और व्यापक बनाया जा रहा है। कुंभ के दौरान प्रयाग में 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए आवागमन साधनों की व्यापक व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है।
