पिछले 2 सालों के दौरान करीब 14 फीसदी भारतीय लोगों ने कर्ज लेने के लिए इंस्टेंट लोन ऐप (Instant Loan Apps) का इस्तेमाल किया है। इसमें से भी करीब 58 फीसदी लोगों से इन ऐप ने सालाना 25 फीसदी से अधिक की दर पर ब्याज वसूला है। लोकलसर्किल्स के कराए एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है।