अदाणी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) का वैल्यूएशन एंटरप्राइज लेवल पर 18.5 अरब डॉलर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत बिजनेस के कारण अगले तीन वर्षों में कंपनी के प्री-टैक्स प्रॉफिट में 29 फीसदी की कंपाउंडेड ग्रोथ होने का अनुमान है। AESL के पास डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है जिसमें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन एसेट के अलावा स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस शामिल है।