Get App

Adani Group ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया, जानिए डिटेल

Adani Group : अम्बुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने एक अलग बयान में कहा कि उसने 5,185 करोड़ रुपये के एंटरप्राइस वैल्यू पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अधिग्रहण राशि आंतरिक स्रोतों (internal accruals) से जुटाई गई है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 7:02 PM
Adani Group ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया, जानिए डिटेल
अम्बुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने सांघी इंडस्ट्रीज (SIL) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली अम्बुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने सांघी इंडस्ट्रीज (SIL) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण रिवाइज्ड ऑफर प्राइस 121.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया है। बता दें कि अम्बुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज में 10 रुपये फेस वैल्यू के आधार पर 26 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहण करने को लेकर इस साल अगस्त में 114.22 रुपये प्रति शेयर कीमत की पेशकश की थी।

कंपनी का बयान

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "सेबी (शेयरों का अधिग्रहण और टेकओवर) रेगुलेशन 2011 के तहत कंपनी के दायित्वों के अनुसार ऑफर प्राइस को संशोधित कर 121.90 रुपये किया गया है।’’ दोपहर के कारोबार में सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 129.90 रुपये पर था। यह रिवाइज्ड ऑफर प्राइस से 6.56 फीसदी अधिक है।

5,185 करोड़ रुपये में अधिग्रहण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें