Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप (Adani Group) की स्थिति बहुत नाजुक है। वित्तीय सेहत और कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं को दूर करने की कोशिश में अदाणी ग्रुप हॉन्ग कॉन्ग में निवेशकों के साथ बैठक कर रहा है। निवेशकों का यह रोडशो आज और कल तक यानी मंगलवार और बुधवार तक चलेगी। दो दिनों की इस बैठक से पहले सोमवार को सिंगापुर में निवेशकों के साथ बैठक हुई जहां ग्रुप के एग्जेक्यूटिव्स ने कहा कि इसके पास 80 करोड़ डॉलर की क्रेडिट फैसिलिटी के अलावा तीन साल के कर्जों को चुकता करने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। हॉन्ग कॉन्ग में निवेशकों की यह बैठक बार्कलेज के ऑफिस में हो रही है।