Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group) भारी दिक्कतों से जूझ रही है। ऐसे में अपनी क्रेडिट प्रोफाइल सुधारने के लिए ग्रुप शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 69-79 करोड़ डॉलर (5705-6532 करोड़ रुपये) के कर्ज को प्रीपे (यानी मेच्योरिटी से पहले) या रीपे करने की योजना बना रहा है। यह काम मार्च 2023 तक पूरा हो सकता है। सूत्रों के हवाले न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) अपने 2024 के बॉन्ड्स को तीन साल के लिए 80 करोड़ डॉलर (6615 करोड़ रुपये) के क्रेडिट लाइन पर रीफाइनेंस करने की योजना बना रहा है। मैनेजमेंट ने ये योजनाएं हॉन्ग कॉन्ग में आज ग्रुप के बॉन्डहोल्डर्स के सामने पेश की।
