Hindenburg Impact on Adani Group: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों की वैल्यू में भारी गिरावट आ चुकी है। इसके चलते अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को अब बॉन्ड्स की पब्लिक सेल की योजना टालनी पड़ी। अडानी एंटरप्राइजेज ने पहली बार बॉन्ड्स के जरिए 1 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना तैयार की थी। इससे पहले अडानी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) भी फुल सब्सक्राइब होने के बावजूद वापस हो गया था। अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने कहा था कि मौजूदा परिस्थितियों में अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को लेकर आगे बढ़ना अनैतिक होता।
