अदाणी समूह (Adani Group) ने अमेरिकी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। इसका लक्ष्य 15,000 नौकरियां पैदा करना है। यह बात ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 13 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कही। अदाणी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच साझेदारी गहरी हो रही है।