Get App

Adani Group को 6600 MW बिजली सप्लाई का मिला ठेका, कंपनी ने JSW, Torrent को पछाड़ा

Adani Power ने कॉन्ट्रैक्ट जीतने के लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई। वहीं दूसरी सबसे कम बोली 4.36 रुपये प्रति यूनिट जेएसडब्ल्यू एनर्जी की थी। यह महाराष्ट्र में पिछले साल खरीदी गई औसत बिजली कीमत 4.70 रुपये प्रति यूनिट से कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 2:35 PM
Adani Group को 6600 MW बिजली सप्लाई का मिला ठेका, कंपनी ने JSW, Torrent को पछाड़ा
अदाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र को लॉन्ग टर्म के लिए 6600 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर सप्लाई की बोली जीत ली है।

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने महाराष्ट्र को लॉन्ग टर्म के लिए 6600 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर सप्लाई की बोली जीत ली है। कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई और जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 साल के लिए रिन्यूएबल और थर्मल एनर्जी दोनों की सप्लाई के लिए अदाणी ग्रुप की बोली महाराष्ट्र द्वारा फिलहाल खरीदी जा रही बिजली की दर से एक रुपये यूनिट कम है। इससे राज्य को भविष्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

48 माह में शुरू होगी पावर सप्लाई

लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी होने की तारीख से 48 माह में बिजली की सप्लाई शुरू होनी है। बोली शर्तों के अनुसार, अदाणी पावर पूरी सप्लाई अवधि के दौरान सोलर पावर की सप्लाई 2.70 रुपये प्रति यूनिट की दर पर करेगी। वहीं कोयले से उत्पादित बिजली का दाम कोयला कीमतों के आधार पर तय (इंडेक्स्ड) किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी (MSEDCL) ने मार्च में सनलाइट से जनरेटेड 5000 मेगावाट बिजली और कोल से जनरेटेड 1600 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए एक यूनिक टेंडर निकाली थी।

विधानसभा चुनाव से पहले Adani Group को मिला ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें