अदाणी पावर ने 15 फरवरी को ऐलान कि DB Power का अधिग्रहण तय समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। कंपनी ने कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए तय Long Stop Date (डील पूरा करने का समय) निकल चुकी है। अदाणी पावर ने पिछले साल अगस्त में इस डील का ऐलान किया था। अदाणी ग्रुप ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया है, "हम यह बताना चाहते हैं कि 18 अगस्त 2022 को साइन मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के तहत डील पूरा करने का जो वक्त तय किया गया था वो निकल चुका है।"