Get App

Max HealthCare से निकलने के बाद KKR एक और बड़े दांव की तैयारी में, मणिपाल हॉस्पिटल्स में खरीद सकती है हिस्सेदारी

अमेरिका की निजी इक्विटी फंड कंपनी केकेआर (KKR) ने अगस्त में रिकॉर्ड सौदे के तहत हॉस्टिपल चेन मैक्स हेल्थकेयर में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। अब केकेआर देश के हेल्थकेयर सेक्टर में एक और बड़ा दांव खेलने वाली है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 12:35 PM
Max HealthCare से निकलने के बाद KKR एक और बड़े दांव की तैयारी में, मणिपाल हॉस्पिटल्स में खरीद सकती है हिस्सेदारी
मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

अमेरिका की निजी इक्विटी फंड कंपनी केकेआर (KKR) ने अगस्त में रिकॉर्ड सौदे के तहत हॉस्टिपल चेन मैक्स हेल्थकेयर (Max HealthCare) में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। अब केकेआर देश के हेल्थकेयर सेक्टर में एक और बड़ा दांव खेलने वाली है। मैक्स हेल्थकेयर की हिस्सेदारी बेचने के बाद अब केकेआर देश के दूसरे सबसे बड़े हॉस्पिटल चेन मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में हिस्सा खरीद सकती है।

केकेआर ने अगस्त में मैक्स हेल्थकेयर में अपनी 27.5 फीसदी हिस्सेदारी 9 हजार करोड़ रुपये में बेच दी थी। यह भारत में किसी प्राइवेट इक्विटी फर्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी सिंगल ब्लॉक डील है।

Twitter-Musk Deal: ट्विटर डील में फिर आगे बढ़ सकते हैं मस्क, खुलासे पर शेयरों में 22% की तेजी, Tesla में भी हलचल

मणिपाल हेल्थ में टीपीजी कैपिटल बेच रही अपनी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें