अमेरिका की निजी इक्विटी फंड कंपनी केकेआर (KKR) ने अगस्त में रिकॉर्ड सौदे के तहत हॉस्टिपल चेन मैक्स हेल्थकेयर (Max HealthCare) में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। अब केकेआर देश के हेल्थकेयर सेक्टर में एक और बड़ा दांव खेलने वाली है। मैक्स हेल्थकेयर की हिस्सेदारी बेचने के बाद अब केकेआर देश के दूसरे सबसे बड़े हॉस्पिटल चेन मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में हिस्सा खरीद सकती है।