Get App

ED की जांच के बाद Binance ने चौंकाने वाला बयान दिया, कहा-उसने कभी WazirX को नहीं खरीदा था

Binance के 2019 के एक ब्लॉग के बाद यह माना जा रहा था कि यह डील पूरी हो गई है। उस ब्लॉग में Binance ने कहा था कि उसने WazirX का अधिग्रहण कर लिया है। अब Binance के सीईओ Zhao ने कहा है कि यह ट्रांजेक्शन कभी पूरा नहीं हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2022 पर 10:47 AM
ED की जांच के बाद Binance ने चौंकाने वाला बयान दिया, कहा-उसने कभी WazirX को नहीं खरीदा था
पिछले हफ्ते मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने राज्यसभा में कहा था कि ईडी FEMA के तहत WazirX के खिलाफ दो मामलों की जांच कर रही है।

अमेरिका स्थित क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के सीईओ Changpeng Zhao ने शुक्रवार (5 अगस्त) को कहा कि उनकी कंपनी WazirX की मालिक नहीं है। उनका यह बयान चौंकाने वाला है। माना जा रहा था कि Binance ने WazirX को खरीद लिया था। यह डील 2019 में पूरी हुई थी।

Zhao ने ट्वीट में कहा है, "Binance की Zanmai Labs में कोई हिस्सेदारी नहीं है, यह कंपनी WazirX को चलाती है और इसकी शुरुआत ऑरिजिनल फाउंडर्स ने की थी।"

Binance के 2019 के एक ब्लॉग के बाद यह माना जा रहा था कि यह डील पूरी हो गई है। उस ब्लॉग में Binance ने कहा था कि उसने WazirX का अधिग्रहण कर लिया है। अब Zhao ने कहा है कि यह ट्रांजेक्शन कभी पूरा नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें