Paytm ने 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के इस फैसले के बाद CEO विजय शेखर शर्मा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि फिनटेक फर्म साल 2024 में कई अहम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपग्रेड करने जा रही है। इसके साथ ही शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन मुख्य कार्यों की जानकारी दी है, जिन्हें कंपनी नए साल 2024 में एग्जीक्यूट करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी ने ऑपरेशन, सेल्स और इंजीनियरिंग टीम के कर्मचारियों की छंटनी की है। Paytm का कहना है कि एफिशिएंसी में सुधार के लिए AI टेक्नोलॉजी के इंप्लीमेंटेशन के बाद छंटनी का निर्णय लिया गया है।