Get App

Air India का 'Vihaan' के नए रूप में कायाकल्प का खाका तैयार, पांच साल में घरेलू मार्केट में 30% कब्जे की तैयारी

Air India ने अपने कायाकल्प के लिए स्टॉफ से बातचीत करके पांच वर्ष का खाका तैयार किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 4:42 PM
Air India का 'Vihaan' के नए रूप में कायाकल्प का खाका तैयार, पांच साल में घरेलू मार्केट में 30% कब्जे की तैयारी
एयर इंडिया ने इसके लिए स्टॉफ से मिले फीडबैक के आधार पर एक ट्रांसफॉर्मेशन प्लान 'Vihaan.AI' तैयार किया है। विहान का संस्कृत में मतलब होता है, एक नए युग की शुरुआत।

टाटा ग्रुप (Tata Group) की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) का लक्ष्य अगले पांच साल में घरेलू मार्केट में 30 फीसदी बाजार पर कब्जा करने की है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी स्थिति मजबूत करने का लक्ष्य रखा है। एयर इंडिया ने इसके लिए स्टॉफ से मिले फीडबैक के आधार पर एक ट्रांसफॉर्मेशन प्लान 'Vihaan.AI' तैयार किया है।

विहान का संस्कृत में मतलब होता है, एक नए युग की शुरुआत। इस विहान-एयर इंडिया के तहत अगले पांच वर्षों में एयरलाइन का पूरी तरह कायाकल्प करने का खाका तैयार किया गया है। इसमें घरेलू और विदेशी दोनों ही बाजारों पर जोर दिया जाएगा।

Tamilnad Mercantile Bank की फीकी लिस्टिंग पर क्या करें निवेशक, एक्सपर्ट्स ने दिए ये सुझाव

Vihaan.AI के तहत ये हैं टाटा ग्रुप का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें