Get App

Akasa Air ने लगातार दूसरे महीने SpiceJet को पछाड़ा, जुलाई में 624,000 घरेलू यात्रियों ने किया सफर

जुलाई महीने में Akasa Air और SpiceJet में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या का अंतर भी बढ़ा है। जून में 618,000 और जुलाई में 624,000 घरेलू यात्रियों ने नई एयरलाइन का इस्तेमाल किया है। इसके विपरीत, आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट में जून में 555,000 और जुलाई में 504,000 पैसेंजर्स ने सफर किया

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 14, 2023 पर 7:05 PM
Akasa Air ने लगातार दूसरे महीने SpiceJet को पछाड़ा, जुलाई में 624,000 घरेलू यात्रियों ने किया सफर
अकासा एयर ने स्पाइसजेट को हर महीने उड़ान भरने वाले डोमेस्टिक पैसेंजर्स के मामले में पछाड़ दिया है।

अकासा एयर (Akasa Air) ने स्पाइसजेट (SpiceJet) को हर महीने उड़ान भरने वाले डोमेस्टिक पैसेंजर्स के मामले में पछाड़ दिया है। जून के बाद यह लगातार दूसरा महीना है, जब अकासा एयर में सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या स्पाइसजेट में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या से अधिक है। जुलाई महीने में दोनों एयरलाइन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या का अंतर भी बढ़ा है। जून में 618,000 और जुलाई में 624,000 घरेलू यात्रियों ने नई एयरलाइन का इस्तेमाल किया है। इसके विपरीत, आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट में जून में 555,000 और जुलाई में 504,000 पैसेंजर्स ने सफर किया।

साल के अंत तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करेगी अकासा एयर

अकासा एयर ने ठीक एक साल पहले कमर्शियल उड़ानें शुरू की थी। इसने जून में पहली बार स्पाइसजेट को पीछे छोड़ दिया था। अकासा एयर वर्तमान में 20 विमानों का बेड़ा संचालित करती है और कंपनी की इस साल के अंत तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की योजना है। कुल मिलाकर, जुलाई में एयरलाइन्स ने कुल 1.21 करोड़ घरेलू हवाई यात्रियों को सफर कराया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 31.72 फीसदी अधिक है।

किसकी कितनी बाजार हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें