अकासा एयर (Akasa Air) ने स्पाइसजेट (SpiceJet) को हर महीने उड़ान भरने वाले डोमेस्टिक पैसेंजर्स के मामले में पछाड़ दिया है। जून के बाद यह लगातार दूसरा महीना है, जब अकासा एयर में सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या स्पाइसजेट में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या से अधिक है। जुलाई महीने में दोनों एयरलाइन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या का अंतर भी बढ़ा है। जून में 618,000 और जुलाई में 624,000 घरेलू यात्रियों ने नई एयरलाइन का इस्तेमाल किया है। इसके विपरीत, आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट में जून में 555,000 और जुलाई में 504,000 पैसेंजर्स ने सफर किया।