बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के डिजिटल लोन कारोबार को अब अखिल हांडा नहीं संभालेंगे। उन्होंने डिजिटल लेंडिंग हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने यह जानकारी 31 अक्टूबर की देर रात एक्सचेंज फाइलिंग में दी। अखिल हांडा के स्थान पर अब कडगतूर शीतल वेंकटेस्मूर्त (Kadgatoor Sheetal Venkatesmurt) अतिरिक्त तौर पर उनका काम संभालेंगे। अभी वह डिजिटल चैनल्स एंड ऑपरेशन्स के हेड भी हैं। अखिल ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि 31 अक्टूबर 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा में आखिरी वर्किंग डे बताया। अखिल हांडा ने कहा कि यह फैसला बहुत समय पहले ही उन्होंने ले लिया था लेकिन इसका ऐलान करने से पहले उन्हें ट्रांजिशन पीरियड का इंतजार किया।
