सरकार को उम्मीद है कि Tesla की गाड़ियों में तीन साल से कम समय में 50 फीसदी वैल्यू एडिशन इंडिया में होगा। एक सीनियर अफसर ने यह बताया। इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पॉलिसी में 50 फीसदी डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन के लिए 5 साल की डेडलाइन तय की गई है। 15 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी इस शर्त से जुड़ी है। इसका मतलब है कि 50 फीसदी डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन की शर्त पूरी करने पर ही 15 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी का फायदा मिलेगा। अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि मोबाइल फोन के मुकाबले EV कंपोनेंट के लिए इकोसिस्टम बेहतर है। इसलिए सरकार को उम्मीद है कि डेडलाइन के अंदर 50 फीसदी डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन में कंपनियों को दिक्कत नहीं आएगी।