रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म आर्बर इनवेस्टमेंट्स (Arbour Investments) ने 70 लाख डॉलर में प्रॉपर्टी टेक्नोलॉजी फर्म जस्टो रियलफिनटेक (Justo Realfintech) में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है। 70 लाख डॉलर के अमाउंट में 50 लाख डॉलर इक्विटी के तौर पर और बाकी कर्ज के रूप में शामिल है। आर्बर इनवेस्टमेंट्स के फाउंडर चिराग मेहता ने मनीकंट्रोल को बताया कि इस खरीद से कंपनी के चल रहे और आगामी निवेशों के साथ कई सिनर्जीस अनलॉक होंगी।
