बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से हटने के अगले ही दिन आशीष कुमार चौहान (Ashish kumar Chauhan) ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रमुख का पदभार संभाल लिया। उन्होंने NSE के चीफ के तौर विक्रम लिमये की जगह ली है जिनका पांच साल का कार्यकाल बीते 15 जुलाई को पूरा हुआ है।