Get App

आशीष कुमार चौहान बने NSE के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, BSE से एक दिन पहले दिया था इस्तीफा, जानिए इनके बारे में

आशीष कुमार चौहान ने NSE के चीफ के तौर विक्रम लिमये की जगह ली है जिनका पांच साल का कार्यकाल बीते 15 जुलाई को पूरा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 5:53 PM
आशीष कुमार चौहान बने NSE के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, BSE से एक दिन पहले दिया था इस्तीफा, जानिए इनके बारे में
आशीष कुमार चौहान, NSE के संस्थापक सदस्यों में से एक है

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से हटने के अगले ही दिन आशीष कुमार चौहान (Ashish kumar Chauhan) ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रमुख का पदभार संभाल लिया। उन्होंने NSE के चीफ के तौर विक्रम लिमये की जगह ली है जिनका पांच साल का कार्यकाल बीते 15 जुलाई को पूरा हुआ है।

NSE के एक प्रवक्ता ने बताया कि चौहान ने एक्सचेंज के नए मैनेडिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में कामकाज संभाल लिया है। चौहान पहले भी NSE के साथ काम कर चुके हैं। वह एनएसई की संस्थापक टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन साल 2000 में वह एक्सचेंज से अलग होकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ जुड़ गए थे।

आशीष कुमार चौहान ने आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है और वह आईआईएल कोलकाता के पूर्व छात्र है। उन्होंने 1991 में इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) बैंक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। चौहान को भारत में फाइनेंशियल डेरिवेटिव्स और स्क्रीन आधारित ट्रेडिंग के आधुनिकीकरण का श्रेय दिया जाता है। वह NSE के संस्थापक सदस्यों में से एक है, जहां उन्होंने साल 1992 से 2000 तक काम किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें