भारतपे (Bharatpe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कोटक वेल्थ के इंप्लॉयी के साथ अशनीर के बातचीत की ऑडियो क्लिपिंग सामने आने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था। धीरे-धीरे इसने भारतपे से जुड़े मसले का रूप ले लिया है। कोटक इंप्लॉयी से बातचीत का विवाद पीछे रह गया है। भारतपे के बोर्ड ने कई कंपनियों को कंपनी के ऑडिट का काम सौंपा है। इसमें से कुछ के नतीजें आ गए हैं, जो चौंकाने वाले हैं।