AU Small Finance Bank का अप्रैल-जून 2025 तिमाही का रिजल्ट घोषित हो गया है। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.57 प्रतिशत बढ़कर 580.86 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 502.57 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 5189.05 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2024 तिमाही में 4278.31 करोड़ रुपये थी। जून 2025 तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 4378 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 3769 करोड़ रुपये थी।