Get App

Axis Finance में 50% हिस्सेदारी बेच सकता है Axis Bank, कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल से बातचीत

Axis Finance के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 31 दिसंबर, 2024 तक 39,700 करोड़ रुपये थे। वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2024 के बीच एक्सिस बैंक ने एक्सिस फाइनेंस में 1,100 करोड़ रुपये डाले। नवंबर 2024 में बैंक ने NBFC में 598 करोड़ रुपये का निवेश किया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 7:39 PM
Axis Finance में 50% हिस्सेदारी बेच सकता है Axis Bank, कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल से बातचीत
एक्सिस फाइनेंस को एक्सिस बैंक की सहायक कंपनी के रूप में 2010 में शुरू किया गया था।

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपनी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) एक्सिस फाइनेंस (Axis Finance) को अलग करने की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू कर दी है। इस NBFC के कंट्रोल की पेशकश करने वाले लेनदेन के लिए बैंक ने कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल सहित वित्तीय निवेशकों के साथ बातचीत की है। मनीकंट्रोल को यह बात मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। एक व्यक्ति ने कहा, "एक्सिस बैंक, एक्सिस फाइनेंस में कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है। कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल के साथ शुरुआती चर्चा हुई है।

एक्सिस बैंक ने बिक्री प्रक्रिया के लिए मॉर्गन स्टेनली को नियु​क्त किया है। यह सौदे के लिए वित्तीय निवेशकों, मुख्य रूप से विदेशी प्राइवेट इक्विटी कंपनियों से संपर्क कर रही है। सूत्रों का कहना है कि टेमासेक से भी सौदे के लिए संपर्क किया गया है। डील की बातचीत की जानकारी रखने वाले एक इनवेस्टमेंट बैंकर ने कहा, "अगर वैल्यूएशन आकर्षक है, तो बैंक इस कारोबार से पूरी तरह बाहर निकलने पर भी विचार कर सकता है।"

कितनी वैल्यूएशन पर है एक्सिस बैंक की नजर

Axis Bank अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी एक्सिस फाइनेंस के लिए 1.2-1.4 अरब डॉलर (10,000-12,000 करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन का लक्ष्य बना रहा है। वित्त वर्ष 2025 में 5,200 करोड़ रुपये की अनुमानित नेटवर्थ के हिसाब से वैल्यूएशन, प्राइस टू बुक मल्टीपल के 2 गुना से थोड़ा अधिक है। सूत्रों में से एक ने कहा कि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और सौदे को सफल होने में 6-9 महीने लग सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें