प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपनी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) एक्सिस फाइनेंस (Axis Finance) को अलग करने की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू कर दी है। इस NBFC के कंट्रोल की पेशकश करने वाले लेनदेन के लिए बैंक ने कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल सहित वित्तीय निवेशकों के साथ बातचीत की है। मनीकंट्रोल को यह बात मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। एक व्यक्ति ने कहा, "एक्सिस बैंक, एक्सिस फाइनेंस में कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है। कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल के साथ शुरुआती चर्चा हुई है।