Get App

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक का मुनाफा गिरा, एसेट क्वालिटी भी बिगड़ी; NII में मामूली उछाल

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक का Q1FY26 नेट प्रॉफिट 3.8% घटकर ₹5,806 करोड़ रहा, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम में हल्की 0.8% की बढ़त दर्ज हुई। 17 जुलाई को शेयर 0.63% गिरकर ₹1,161 पर बंद हुआ।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 4:46 PM
Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक का मुनाफा गिरा, एसेट क्वालिटी भी बिगड़ी; NII में मामूली उछाल
एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट ₹6,034.64 करोड़ से घटकर ₹5,806.14 करोड़ रहा।

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक ने गुरुवार, 17 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस दिग्गज प्राइवेट बैंक के शुद्ध मुनाफे में 3.8% की गिरावट आई है। बैंक का नेट प्रॉफिट ₹6,034.64 करोड़ से घटकर ₹5,806.14 करोड़ रहा। तिमाही आधार पर मुनाफे में 18% की गिरावट आई है।

हालांकि, जून तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹11,515 करोड़ पहुंच गया। कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 5% की सालाना बढ़त के साथ ₹10,095 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग खर्च में इस दौरान 2% की सीमित वृद्धि हुई है।

NII और मार्जिन में दबाव

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मामूली 0.8% की बढ़त के साथ ₹13,560 करोड़ रही। पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 2% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 3.80% रह गया, जो पिछली तिमाही में 3.97% और पिछले साल 4.05% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें