Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक ने गुरुवार, 17 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस दिग्गज प्राइवेट बैंक के शुद्ध मुनाफे में 3.8% की गिरावट आई है। बैंक का नेट प्रॉफिट ₹6,034.64 करोड़ से घटकर ₹5,806.14 करोड़ रहा। तिमाही आधार पर मुनाफे में 18% की गिरावट आई है।