Bajaj Finance June Quarter Results: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 20 प्रतिशत बढ़कर 4699.61 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3911.98 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19523.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 16100.05 करोड़ रुपये था।