प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) सुनील समदानी (Sunil Samdani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने आज 4 जुलाई को यह जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि सुनील ने नए अवसर के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है। नियुक्ति की शर्तों के अनुसार सुनील 1 अक्टूबर 2023 तक तीन महीने की अपनी नोटिस पीरियड पूरी करेंगे। बैंक के CFO होने के अलावा सुनील बंधन बैंक के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और की-मैनेजरियल पर्सन (KMP) भी हैं।