Get App

Bandhan Bank के CFO सुनील समदानी ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Bandhan Bank ने कहा कि सुनील ने नए अवसर के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है। नियुक्ति की शर्तों के अनुसार सुनील 1 अक्टूबर 2023 तक तीन महीने की अपनी नोटिस पीरियड पूरी करेंगे। बैंक के CFO होने के अलावा सुनील बंधन बैंक के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और की-मैनेजरियल पर्सन (KMP) भी हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 7:52 PM
Bandhan Bank के CFO सुनील समदानी ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह
प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) सुनील समदानी (Sunil Samdani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) सुनील समदानी (Sunil Samdani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने आज 4 जुलाई को यह जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि सुनील ने नए अवसर के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है। नियुक्ति की शर्तों के अनुसार सुनील 1 अक्टूबर 2023 तक तीन महीने की अपनी नोटिस पीरियड पूरी करेंगे। बैंक के CFO होने के अलावा सुनील बंधन बैंक के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और की-मैनेजरियल पर्सन (KMP) भी हैं।

Sunil Samdani ने रेजिग्नेशन लेटर में क्या कहा?

बैंक के रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार Sunil ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में कहा, "मुझ पर भरोसा जताने और मुझे इस आकार और कद का बैंक बनाने का बहुमूल्य अवसर देने के लिए मैं आपका आभारी हूं।" इस अवसर के लिए बोर्ड को धन्यवाद देते हुए सुनील ने आगे कहा, "यह मेरे करियर का सबसे कठिन निर्णय रहा है क्योंकि मैंने शुरू से ही इस संस्थान का निर्माण किया है। यह चैलेंजिंग, समृद्ध और संतुष्टि देने वाला अनुभव रहा है जिसने मुझे हर दिन मुझे सीख दी है।"

Sunil Samdani के पास 23 वर्षों से अधिक का अनुभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें