Get App

Bandhan Bank Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 65% गिरा, NPA बढ़ा

Bandhan Bank Q1 Results: जून 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 6622.64 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5304.36 करोड़ रुपये था। नेट NPA 1744.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1396.43 करोड़ रुपये था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:44 PM
Bandhan Bank Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 65% गिरा, NPA बढ़ा
18 जुलाई को बंधन बैंक का शेयर BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 187.20 रुपये पर बंद हुआ।

Bandhan Bank June Quarter Results: बंधन बैंक के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 371.96 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। मुनाफे में यह गिरावट फंसा कर्ज बढ़ने और इनकम घटने के कारण आई। एक साल पहले मुनाफा 1063.46 करोड़ रुपये था। कुल इनकम 6201.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इनकम 6081.73 करोड़ रुपये से लगभग 2 प्रतिशत ज्यादा है।

बंधन बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि जून 2025 तिमाही में उसकी ब्याज आय 5,476 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,536 करोड़ रुपये थी। बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 2757.2 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले के 2986.6 करोड़ रुपये से 7.7 प्रतिशत कम है।

NPA कितना बढ़ा

एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह गिरी है क्योंकि Bandhan Bank का NPA (Non Performing Assets) बढ़ गया है। जून 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 6622.64 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5304.36 करोड़ रुपये था। ग्रॉस NPA रेशियो 4.96 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 4.23 प्रतिशत था। नेट NPA 1744.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1396.43 करोड़ रुपये था। नेट NPA रेशियो 1.36 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 1.15 प्रतिशत था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें