Bank of Baroda June Quarter Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत बढ़कर 4541.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 4458.15 करोड़ रुपये था। कुल इनकम 35766.02 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 तिमाही की इनकम 32115.95 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत ज्यादा है।