Get App

Bank of Baroda Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹4541 करोड़, NPA में सुधार; NII में गिरावट

Bank of Baroda Q1 Results: बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 8236.47 करोड़ रुपये हो गया। नेट NPA घटकर 7157.55 करोड़ रुपये और रेशियो घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 12:57 AM
Bank of Baroda Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹4541 करोड़, NPA में सुधार; NII में गिरावट
Bank of Baroda की नॉन-इंट्रेस्ट इनकम 88 प्रतिशत बढ़कर 4,675 करोड़ रुपये हो गई।

Bank of Baroda June Quarter Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत बढ़कर 4541.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 4458.15 करोड़ रुपये था। कुल इनकम 35766.02 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 तिमाही की इनकम 32115.95 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत ज्यादा है।

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 8236.47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7161.26 करोड़ रुपये था। बैंक ने कहा है कि नॉन-इंट्रेस्ट इनकम 88 प्रतिशत बढ़कर 4,675 करोड़ रुपये हो गई। वहीं शुद्ध ब्याज आय 1.4 प्रतिशत घटकर 11,435 करोड़ रुपये रह गई।

Bank of Baroda की एसेट क्वालिटी में सुधार

जून 2025 तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्रॉस NPA (Non Performing Assets) सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत घटकर 27,572 करोड़ रुपये रह गया। ग्रॉस एनपीए रेशियो सुधरकर 2.28 प्रतिशत पर आ गया, जो जून 2024 तिमाही में 2.88 प्रतिशत था। नेट एनपीए भी घटकर 7157.55 करोड़ रुपये और रेशियो घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें