BEL June Quarter Results: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 969.91 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 791 करोड़ रुपये से 22.6 प्रतिशत ज्यादा है। मुनाफे ने मनीकंट्रोल के पोल में जताए गए अनुमान को भी पीछे छोड़ दिया। पोल में ब्रोकरेजेज ने कंपनी का मुनाफा 925 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई थी।