बर्जर पेंट्स लिमिटेड अब अक्जो नोबेल (Akzo Nobel) की भारतीय हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि अक्जो नोबेल के ग्लोबल प्रमोटर्स भारतीय बाजार से निकलना चाहते हैं, जहां उनकी 74.6 पर्सेंट हिस्सेदारी है। सूत्रों का यह भी कहना था कि बर्गर पेंट्स की समकक्ष कंपनियां जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) और इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) भी अक्जो नोबेल के प्रमोटर्स की भारतीय हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में शामिल हैं।