Get App

BharatPe का अगले 18 से 24 महीनों में आ सकता है IPO, चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया पूरा प्लान

BharatPe के चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने मंगलवार को बताया कि शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले जरूरी है कि कंपनी के पास कुछ तिमाहियों तक मुनाफे में रहने का ट्रैक रिकॉर्ड हो

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2022 पर 9:57 PM
BharatPe का अगले 18 से 24 महीनों में आ सकता है IPO, चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया पूरा प्लान
फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) का अगले 18 से 24 महीने में IPO आ सकता है

फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) अगले 18 से 24 महीने में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है। कंपनी के बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन और दिग्गज बैंकर रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने मंगलवार को हमारे सहयोगी टीवी चैनल CNBC-TV18 को यह जानकारी दी। भारतपे हाल ही में अपने को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और कंपनी के बोर्ड के बीच विवादों को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं।

निवेशकों को आकर्षित करने की योजना पर बात करते हुए रजनीश कुमार ने कहा कि निवेशकों को यह भरोसा दिलाने के लिए कंपनी के पास कोई योजना है, वह उस दिशा में काम कर रही है और वहां ग्रोथ के साथ मुनाफे की अच्छी संभावना है, यह जरूरी है कि कंपनी को मुनाफे में आए कुछ तिमाही हो गया हो।

उन्होंने कहा, "निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए जरूरी है कि कंपनी के पास कुछ तिमाहियों से ग्रोथ और मुनाफे का लगातार रिकॉर्ड हो, जो निवेशकों की चिंता का मुख्य विषय होता है।" उन्होंने आगे कहा, "हम इस विश्वास के साथ शेयर मार्केट में जाना चाहते हैं और भारतपे को लिस्ट करने के लिए 18 से 24 महीने की अवधि का लक्ष्य रखा जा सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें