फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) अगले 18 से 24 महीने में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है। कंपनी के बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन और दिग्गज बैंकर रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने मंगलवार को हमारे सहयोगी टीवी चैनल CNBC-TV18 को यह जानकारी दी। भारतपे हाल ही में अपने को-फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और कंपनी के बोर्ड के बीच विवादों को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं।
