एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब एंटरप्रेन्योर बन गई हैं। भूमि और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर ने प्रीमियम बेवरेज ब्रांड 'बैकबे' लॉन्च किया है। बैकबे की पहली पेशकश नेचुरल मिनरल वॉटर 'बैकबे एक्वा' है, जिसे हिमालय की तलहटी में बोतलबंद किया जाता है। यह प्रीमियम वॉटर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले खनिजों और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं इसे ट्रेडिशनल प्लास्टिक या ग्लास बोतल पैकेजिंग के बजाय सस्टेनेबल इकोफ्रेंडली कार्टन में उपलब्ध कराया गया है। भूमि और समीक्षा इस ब्रांड पर पिछले 2 साल से काम कर रही थीं।