Get App

भूमि पेडनेकर ने लॉन्च किया प्रीमियम बेवरेज ब्रांड Backbay, 750 ml पानी के लिए खर्च करने होंगे ₹200

भूमि पेडनेकर का कहना है कि यह पानी इतना क्लीन और सेफ है कि इसे बोतलबंद करने के दौरान इंसानी हाथों से छुआ तक नहीं जाता। Backbay एक सेल्फ फंडेड कंपनी है, इसमें बाहर से कोई निवेश नहीं है। बैकबे एक्वा अगस्त के आखिर में लॉन्च होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 10:13 PM
भूमि पेडनेकर ने लॉन्च किया प्रीमियम बेवरेज ब्रांड Backbay, 750 ml पानी के लिए खर्च करने होंगे ₹200
भूमि और समीक्षा Backbay ब्रांड पर पिछले 2 साल से काम कर रही थीं।

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अब एंटरप्रेन्योर बन गई हैं। भूमि और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर ने प्रीमियम बेवरेज ब्रांड 'बैकबे' लॉन्च किया है। बैकबे की पहली पेशकश नेचुरल मिनरल वॉटर 'बैकबे एक्वा' है, जिसे हिमालय की तलहटी में बोतलबंद किया जाता है। यह प्रीमियम वॉटर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले खनिजों और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं इसे ट्रेडिशनल प्लास्टिक या ग्लास बोतल पैकेजिंग के बजाय सस्टेनेबल इकोफ्रेंडली कार्टन में उपलब्ध कराया गया है। भूमि और समीक्षा इस ब्रांड पर पिछले 2 साल से काम कर रही थीं।

बैकबे एक्वा को 500 मिलीलीटर और 750 मिलीलीटर के कार्टन पैक में लॉन्च किया जा रहा है। 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 150 रुपये और 750 मिलीलीटर पैक की कीमत 200 रुपये होगी। बैकबे का पानी हल्के, FSC-सर्टिफाइड पेपरबोर्ड कार्टन में आएगा, जिसके ऊपर गन्ने की राल से बने प्लांट-बेस्ड कैप लगे हैं। ये कार्टन रीसाइकिल हो सकते हैं, ट्रैवल फ्रेंडली हैं, और किसी केमिकल के रिसाव के बिना भारत की गर्मी को झेलने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

कब से और कहां होगा उपलब्ध

बैकबे एक्वा अगस्त के आखिर में लॉन्च होगा। शुरुआत में इसे चुनिंदा शहरों में हाई इंपैक्ट वाले रिटेल और क्विक कॉमर्स चैनल्स के जरिए पेश किया जाएगा। यह स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगा। बैकबे एक्वा अपनी D2C वेबसाइट और एमेजॉन पर भी उपलब्ध होगा। यह नेचर्स बास्केट और फूडस्टोरीज जैसे टॉप लेवल के ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ चुनिंदा हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स के जरिए भी उपलब्ध होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें