केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक सप्लीमेंट्री बजट के तहत, डिफेंस बजट में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राशि आवंटित कर सकती है। सरकारी सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। अगर इस अतिरिक्त राशि को मंजूरी मिल जाती है, तो इसके साथ वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल डिफेंस बजट 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025–26 में डिफेंस सेक्टर को 6.81 लाख करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन दिया था। यह पिछले वित्त वर्ष 6.22 लाख करोड़ रुपये के आंवटन से 9.2% अधिक है।
