Get App

डिफेंस सेक्टर को मिलेगा ₹50000 करोड़ का बूस्टर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ी तैयारी में सरकार: रिपोर्ट

केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक सप्लीमेंट्री बजट के तहत, डिफेंस बजट में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राशि आवंटित कर सकती है। सरकारी सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। अगर इस अतिरिक्त राशि को मंजूरी मिल जाती है, तो इसके साथ वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल डिफेंस बजट 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 11:16 AM
डिफेंस सेक्टर को मिलेगा ₹50000 करोड़ का बूस्टर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ी तैयारी में सरकार: रिपोर्ट
केंद्रीय बजट 2025–26 में डिफेंस सेक्टर को 6.81 लाख करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन दिया गया था

केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े एक सप्लीमेंट्री बजट के तहत, डिफेंस बजट में 50,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राशि आवंटित कर सकती है। सरकारी सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। अगर इस अतिरिक्त राशि को मंजूरी मिल जाती है, तो इसके साथ वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल डिफेंस बजट 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025–26 में डिफेंस सेक्टर को 6.81 लाख करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन दिया था। यह पिछले वित्त वर्ष 6.22 लाख करोड़ रुपये के आंवटन से 9.2% अधिक है।

किन क्षेत्रों में होगा खर्च?

सूत्रों का कहना है कि इस अतिरिक्त धनराशि का इस्तेमाल डिफेंस सेक्टर से जुड़े रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D), हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और रणनीतिक सैन्य उपकरणों की तैनाती में किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस अतिरिक्त बजट को मंजूरी देने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में प्रस्ताव लाया जा सकता है।

मोदी सरकार का रक्षा पर जोर

2014 में सत्ता में आने के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार ने डिफेंस सेक्टर को प्राथमिकता दी है। पहली बार सरकार बनने पर रक्षा मंत्रालय को ₹2.29 लाख करोड़ का आवंटन मिला था, जो अब तीन गुना से अधिक हो चुका है। फिलहाल रक्षा मंत्रालय को मिलने वाला बजट भारत के कुल बजट का 13% है, जो किसी भी मंत्रालय के मुकाबले सबसे अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें