टाटा ग्रुप की ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी बिगबास्केट (BigBasket) अगले 18 से 24 महीनों में शेयर बाजार में लिस्ट होने का प्लान कर रही है। यह बात कंपनी के CEO हरि मेनन ने कही है। रॉयटर्स के मुताबिक, मेनन ने मुंबई में एक रिटेल समिट के दौरान बताया कि बिगबास्केट मार्च 2026 तक अपने कारोबार को साल-दर-साल आधार पर दोगुना करने और अगले साल तक लगभग 70 भारतीय शहरों में विस्तार करने की राह पर है। अभी कंपनी की मौजूदगी 35 शहरों में है। हालांकि उन्होंने किसी भी निवेश योजना की डिटेल नहीं दी।