Get App

BigBasket अगले 18 से 24 महीनों में लिस्ट होने की तैयारी में, 10-मिनट में फूड डिलीवरी कैटेगरी में भी रखेगी कदम

BigBasket इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्युटिकल्स और फैशन कैटेगरी को शामिल करने के लिए अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार कर रही है। कंपनी के CEO ने कहा कि क्विक कॉमर्स का बिगबास्केट के रेवेन्यू में लगभग 80% का योगदान है। अभी कंपनी की मौजूदगी 35 शहरों में है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 8:45 PM
BigBasket अगले 18 से 24 महीनों में लिस्ट होने की तैयारी में, 10-मिनट में फूड डिलीवरी कैटेगरी में भी रखेगी कदम
BigBasket मार्च 2026 तक अपने कारोबार को साल-दर-साल आधार पर दोगुना करने की राह पर है।

टाटा ग्रुप की ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी बिगबास्केट (BigBasket) अगले 18 से 24 महीनों में शेयर बाजार में लिस्ट होने का प्लान कर रही है। यह बात कंपनी के CEO हरि मेनन ने कही है। रॉयटर्स के मुताबिक, मेनन ने मुंबई में एक रिटेल समिट के दौरान बताया कि बिगबास्केट मार्च 2026 तक अपने कारोबार को साल-दर-साल आधार पर दोगुना करने और अगले साल तक लगभग 70 भारतीय शहरों में विस्तार करने की राह पर है। अभी कंपनी की मौजूदगी 35 शहरों में है। हालांकि उन्होंने किसी भी निवेश योजना की डिटेल नहीं दी।

बिगबास्केट की भारत में लिस्टिंग की योजना ऐसे समय में आई है, जब घरेलू क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में बिक्री में डबल डिजिट की ग्रोथ देखी जा रही है। स्विगी की इंस्टामार्ट और जोमैटो की ब्लिंकइट जैसे कॉम्पिटीटर्स महानगरों में 10 मिनट डिलीवरी की तेज मांग का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की होड़ में हैं। जोमैटो और हाल ही में लिस्ट हुई स्विगी अपने निवेश को बढ़ा रही हैं ताकि पेशकशों को बढ़ाया जा सके, अधिक गोदाम खोले जा सकें और बाजार में हिस्सेदारी हासिल की जा सके।

प्रोडक्ट रेंज का कर रही विस्तार

बिगबास्केट इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्युटिकल्स और फैशन कैटेगरी को शामिल करने के लिए अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार कर रही है। मेनन ने कहा कि क्विक कॉमर्स का बिगबास्केट के रेवेन्यू में लगभग 80% का योगदान है। मेनन ने यह भी कहा कि कंपनी क्विक फूड डिलीवरी भी शुरू करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसा कदम है, जो बिगबास्केट को जोमैटो के "बिस्ट्रो", स्विगी के "बोल्ट" और जेप्टो के "जेप्टो कैफे" जैसी अन्य 10-मिनट फूड सर्विसेज की टक्कर में खड़ा करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें