दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाईनेंस (Binance) ने करीब 34.6 करोड़ डॉलर के बिटकॉइन (BitCoin) को डिजिटल करेंसी एक्सचेंज Bitzlato के लिए प्रॉसेस किया था। Bitzlato हॉन्गकॉन्ग की एक्सचेंज है और इसके फाउंडर को अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर आरोप है कि यह रुस के लिए मनी लॉन्ड्रिंग यानी गलत तरीके से पैसों के लेन-देन के इंजन के तौर पर काम कर रहा था। 18 जनवरी को अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा कि Bitzlato के को-फाउंडर और मेजॉरिटी शेयरहोल्डर Anatoly Legkodymov पर अवैध रूप से मनी एक्सचेंज बिजनेस चलाने का आरोप लगाया गया है। Anatoly रसियन हैं और चीन में रहते हैं। जस्टिस डिपार्टमेंट और ट्रेजरी डिपार्टमेंट का दावा है कि एनाटोली ने 70 करोड़ डॉलर के फंड का हेर-फेर कर हाई लेवल का क्रिप्टोक्राइम किया है।
