Get App

6 हफ्ते बाद BitCoin आया $100000 के नीचे, एक्सपर्ट्स ने दी जरूरी सलाह

BitCoin Price: इजराइल-ईरान के झगड़े के चलते सिर्फ स्टॉक मार्केट में ही नहीं, क्रिप्टो मार्केट में भी हाहाकार मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) के लिए अपना $1 लाख डॉलर का लेवल बनाए रखना मुश्किल हो गया और एक बार तो आज यह इस लेवल के नीचे आ भी गया था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 12:46 PM
6 हफ्ते बाद BitCoin आया $100000 के नीचे, एक्सपर्ट्स ने दी जरूरी सलाह
BitCoin Price: पिछले कुछ हफ्तों से बिटकॉइन $100000 के पार बना हुआ था। हालांकि इजरायल-ईरान के बीच की गहराती जंग में अब मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो लड़खड़ा रहा है।

BitCoin Price: पिछले कुछ हफ्तों से बिटकॉइन $100000 के पार बना हुआ था। हालांकि इजरायल-ईरान के बीच की गहराती जंग में अब मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो लड़खड़ा रहा है। आज तो करीब दो महीने में पहली बार $1 लाख के नीचे आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर रिकवरी के चलते यह फिर इस लेवल के पार पहुंच गया लेकिन मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते इस पर दबाव बना हुआ है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल इसकी कीमत $101,858.92 है लेकिन इंट्रा-डे में यह $98,286.21 तक आ गया था। सात दिनों में यह करीब 5% कमजोर हुआ है और एक महीने पहले 22 मई 2025 को यह $1,11,970.17 के रिकॉर्ड हाई पर था।

Operation Rising Lion ने मचाया हाहाकार

इजरायल-ईरान के बीच की लड़ाई में अमेरिका ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के न्यूक्लियर और मिलिट्री फैसिलिटी पर हमला किया तो क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार मच गया। सात दिनों में बिटकॉइन 5% टूट गया। करीब दो महीने बाद यह $1 लाख के नीचे आया तो मार्केट कैप के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) सात दिनों में करीब 16% टूटकर $2200 के नीचे आ गया।

BitCoin को लेकर क्या है एनालिस्ट्स की राय?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें