BitCoin Price: पिछले कुछ हफ्तों से बिटकॉइन $100000 के पार बना हुआ था। हालांकि इजरायल-ईरान के बीच की गहराती जंग में अब मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो लड़खड़ा रहा है। आज तो करीब दो महीने में पहली बार $1 लाख के नीचे आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर रिकवरी के चलते यह फिर इस लेवल के पार पहुंच गया लेकिन मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते इस पर दबाव बना हुआ है। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल इसकी कीमत $101,858.92 है लेकिन इंट्रा-डे में यह $98,286.21 तक आ गया था। सात दिनों में यह करीब 5% कमजोर हुआ है और एक महीने पहले 22 मई 2025 को यह $1,11,970.17 के रिकॉर्ड हाई पर था।