क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया। शुरुआती एशियाई कारोबार में कीमत 0.9% बढ़कर 124,002.49 डॉलर पर पहुंच गई। इससे पहले इसने पिछला रिकॉर्ड हाई जुलाई महीने में क्रिएट किया था। एक और क्रिप्टोकरेंसी ईथर 4780.04 डॉलर पर पहुंच गई, जो 2021 के अंत के बाद का उच्चतम स्तर है। बिटकॉइन में उछाल की प्रमुख वजह रही फेडरल रिजर्व की ओर से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें। इसने हाल ही में घोषित वित्तीय सुधारों से मिली पॉजिटिविटी को और बल दिया।