संकट का सामना कर रही एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के फाउंडर बायजू रवींद्रन कहना है कि उनके स्टार्टअप, जिसकी वैल्यू कभी 22 अरब डॉलर थी, अब "जीरो" नेटवर्थ है। टेकक्रंच के अनुसार पत्रकारों के एक ग्रुप को दिए गए एक बयान में रवींद्रन ने कहा कहा, "इसकी (Byju's) कीमत शून्य है। आप किस वैल्यूएशन की बात कर रहे हैं? इसकी कीमत शून्य है।" रवींद्रन का कहना है कि कंपनी के तेजी से विस्तार और 24 से अधिक स्टार्टअप के अधिग्रहण के चलते 2022 में वित्तीय संकट पैदा हुआ, उसी वर्ष कंपनी पब्लिक होने की योजना बना रही थी।