ब्लैकरॉक इंक (BlackRock Inc), टॉप मैनेजमेंट में बदलाव कर रही है। कंपनी स्टीफन कोहेन की अगुवाई में एक नया ग्लोबल प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी ग्रुप बना रही है। यह ग्रुप एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के वैश्विक विकास पर जोर देगा। साथ ही एक्टिव और इंडेक्स स्ट्रैटेजीस को कंबाइन करेगा। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से सामने आई है। ब्लैकरॉक इंक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक और प्रेसिडेंट रॉब कपिटो ने कर्मचारियों को दिए एक मेमो में कहा कि ब्लैकरॉक ने राचेल लॉर्ड को यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और एशिया-प्रशांत में सभी अंतरराष्ट्रीय कारोबार के प्रमुख के रूप में प्रमोट किया है।