Get App

बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने राहुल जैन को बनाया अपने इंडिया ऑफिस का नया लीड, जानें डिटेल्स

दुनिया की प्रमुख कंसल्टिंग फर्मों में से एक बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) ने राहुल जैन (Rahul Jain) को अपने इंडिया ऑफिस का नया लीड बनाया है। इस मामले से वाकिफ से इंडस्ट्री के कई लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। जैन फिलहाल BCG के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीनियर पार्टनर हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 27, 2023 पर 9:24 PM
बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने राहुल जैन को बनाया अपने इंडिया ऑफिस का नया लीड, जानें डिटेल्स
राहुल जैन करीब 22 सालों से BCG के साथ जुड़े हुए हैं

दुनिया की प्रमुख कंसल्टिंग फर्मों में से एक बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) ने राहुल जैन (Rahul Jain) को अपने इंडिया ऑफिस का नया लीड बनाया है। इस मामले से वाकिफ से इंडस्ट्री के कई लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। जैन फिलहाल BCG के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीनियर पार्टनर हैं। वह एशिया पैसेफिक इलाके में कंपनी की ओर से इंडस्ट्रियल गुड्स प्रैक्टिस को देखते हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह करीब 22 सालों से BCG के साथ जुड़े हुए हैं। एक सूत्र ने बताया, "मुकाबले में और भी दावेदार थे, लेकिन राहुल जैन ने सबको पछाड़ दिया है।"

दो अन्य व्यक्तियों ने भी राहुल जैन के नई भूमिका की पुष्टि की और कहा कि वह अल्पेश शाह की जगह लेंगे, जो सितंबर 2018 से BCG के इंडिया ऑफिस को लीड कर रहे थे।

IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र शाह को एशिया और खासतौर से भारत में इंश्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलीकम्युनिकेशंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर्स में काम का व्यापक अनुभव है। शाह की नई भूमिका क्या होगी यह तुरंत साफ नहीं था।

बीसीजी इंडिया के चेयरमैन फिलहाल जनमेजय सिन्हा हैं। एक चौथे व्यक्ति ने कहा, "हां, BCG में कुछ बदलाव हुआ है। अल्पेश से कुछ जिम्मेदारियां ली जा रही हैं। एक या दो दिन में आधिकारिक घोषणा की उम्मीद की जा सकती है।" ऊपर बताए गए चारों लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर मनीकंट्रोल से बात की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें