दुनिया की प्रमुख कंसल्टिंग फर्मों में से एक बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) ने राहुल जैन (Rahul Jain) को अपने इंडिया ऑफिस का नया लीड बनाया है। इस मामले से वाकिफ से इंडस्ट्री के कई लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। जैन फिलहाल BCG के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीनियर पार्टनर हैं। वह एशिया पैसेफिक इलाके में कंपनी की ओर से इंडस्ट्रियल गुड्स प्रैक्टिस को देखते हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह करीब 22 सालों से BCG के साथ जुड़े हुए हैं। एक सूत्र ने बताया, "मुकाबले में और भी दावेदार थे, लेकिन राहुल जैन ने सबको पछाड़ दिया है।"