केंद्र सरकार कल, 27 जनवरी को एयर इंडिया (Air India) को टाटा समूह (Tata Group) को सौंपने के लिए तैयार है, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से ANI ने ये जानकारी दी है। बिक्री की पुष्टि होने के महीनों बाद हस्तांतरण होने से विनिवेश प्रक्रिया का अंत हो जायेगा। एयर इंडिया के वित्तीय निदेशक विनोद हेजमादी (Vinod Hejmadi) ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है कि एयर इंडिया का विनिवेश अब 27 जनवरी 2022 को तय किया गया है। 20 जनवरी की क्लोजिंग बैलेंस शीट 24 जनवरी को प्रदान की जानी है ताकि टाटा द्वारा इसकी समीक्षा की जा सके और कोई बदलाव हो तो वह बुधवार को प्रभावी रूप से किया जा सके।