Get App

Okinawa कंपनी के एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग

कंपनी ने इस पर सफाई देते हुआ कहा कि डीलर द्वारा कई बार कहने के बावजूद स्कूटर का मालिक सर्विसिंग के लिए स्कूटर नहीं लाया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 11:48 AM
Okinawa कंपनी के एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग
पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है

तमिलनाडु के होसुर में एक और ओकिनावा प्रेज प्रो स्कूटर में आग लग गई। ये आग ऐसे समय लगी जब स्कूटर का मालिक इसे चला रहा था। एक तरफ सरकार और ग्राहक पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों के ऊपर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को वरीयता दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों में हाल के कुछ महीनों में आग लगने की घटना से भी लोगों में खुद की और अपनी गाड़ी की सुरक्षा के लिए चिंता पैदा हो गई है।

हालांकि आग लगने की घटना को लेकर कंपनी ने कहा कि डीलर द्वारा कई बार याद दिलाने के बावजूद मालिक सर्विसिंग के लिए स्कूटर नहीं लाया था।

मारुति का मुनाफा और आय दोनों बढ़ी, जानें स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेजेस की निवेश राय

वहीं पिछले कुछ महीनों में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों विशेष रूप से ई-स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे स्कूटर चलाने वाले की सुरक्षा और लंबे समय तक स्कूटर का टिकाऊपन चिंता का विषय बनता जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें