Nykaa Fashion : नायका फैशन ने बुधवार, 6 जुलाई को ग्लूट (GLOOT) के साथ पुरुषों के इनरवियर और एथलीजर कैटेगरी में उतरने का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक, नए मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स फैशन ऑफरिंग का लॉन्च “सेहत के प्रति सतर्ग लोगों की जरूरतों से प्रेरित है।”