रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और वॉल डिज्नी (Walt Disney) मिलकर एक नया जेवी बना रहे हैं। दोनों कंपनियों ने 28 फरवरी को इसका ऐलान किया। एंटरटेनमेंट ब्रांड के इस जेवी में वायाकॉम 18 (Viacom 18) और स्टार इंडिया (Star India) का विलय होगा। इस ज्वाइंट वेंचर में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 11,500 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। समझौते के तहत Viacom18 के मीडिया अंडरटेकिंग को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्ज कर दिया जाएगा। पोस्ट मनी बेसिस पर इस ज्वाइंट वेंचर की ट्रांजैक्शन वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए (8.5 अरब डॉलर) आंकी गई है। इस डील के पूरा होने के बाद ज्वाइंट वेंचर पर RIL का कंट्रोल होगा। जेवी में RIL के पास 16.34%, वायाकॉम18 के पास 46.82% और डिज्नी के पास 36.84% हिस्सेदारी होगी।