नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्य अरविंद विरमानी (Arvind Virmani) ने फिस्कल कंसॉलिडेशन पर फोकस करने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तारीफ की है। 1 फरवरी को पेश बजट में वित्तमंत्री ने अगले फाइनेंशियल ईयर में फिस्कल डेफिसिट 5.9 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। यह इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) के 6.4 फीसदी के अनुमान से कम है। विरमानी ने यह भी कहा है कि यूनियन बजट 2023 कंपनियों के लिए पूंजी की कॉस्ट घटाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने अगले फाइनेंशियल ईयर में कैपिटल एक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है। यह इस फाइनेंशियल ईयर के 7.5 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही इकोनॉमिक ग्रोथ भी तेज होगी।
