Budget 2022 Expectation: उद्योग जगत को 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से कई उम्मीदे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ऐसे वक्त बजट (Budget 2022) पेश करने जा रही है, जब कोरोना (Corona) की मार से बेहाल अर्थव्यवस्था (Indian Economy) उबरने की कोशिश कर रही है। इंडस्ट्री चैंबर्स ने वित्त मंत्री के साथ बजट से पहले हुई वर्चुअल बैठक में अपनी उम्मीदों से उन्हें अवगत करा दिया है। चैंबर्स ने वित्त मंत्री को आर्थिक सुधार (Economic Reforms) जारी रखने के अलावा कई तरह के सुझाव दिए। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।