Get App

Budget 2022: Nifty और Nifty Bank की बजट के दिन पिछले 10 साल में कैसी रही चाल, आइए डालते है एक नजर

Union Budget 2022: भारत जल्द ही ग्लोबल बॉन्ड सूचकांक में शामिल होने की तैयारी में है जिसके लिए वित्तीय अनुशासन और नियत्रंण की जरुरत है। जिसको देखते हुए Edelweiss का अनुमान है कि हमें वित्त वर्ष 2023 में हल्का कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 11:45 AM
Budget 2022: Nifty और  Nifty Bank की बजट के दिन पिछले 10 साल में कैसी रही चाल, आइए डालते है एक नजर
2021 में निफ्टी करीब 5 फीसदी भागा था। इस दिन निवेशकों की तरफ से वित्त मंत्री के एलानों को भारी थम्सअप दिखता मिला था।

Union Budget 2022: Edelweiss के एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बजट 2022-23 में वित्त मंत्री रिकवरी को सपोर्ट देने के साथ वित्तीय अनुशासन बनाए रखने का संतुलन साधती नजर आएगी। इसकी वजह यह है कि अब तक घरेलू इकोनॉमी की रिकवरी असमान रही है और इकोनॉमी में रिकवरी के लिए पॉलिसी सपोर्ट की जरुरत है। इसके अलावा भारत जल्द ही ग्लोबल बॉन्ड सूचकांक में शामिल होने की तैयारी में है जिसके लिए वित्तीय अनुशासन और नियत्रंण की जरुरत है। जिसको देखते हुए Edelweiss का अनुमान है कि हमें वित्त वर्ष 2023 में हल्का कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।

Edelweiss Alternative Research ने अपने एनालिसिस के लिए पिछले 10 साल में बजट के दिन निफ्टी 50 , निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप 100 का प्रदर्शन कैसा रहा है इसका विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण से निकलकर आया है कि इन सूचकांकों में बजट 2021 के दिन सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।

2021 में निफ्टी करीब 5 फीसदी भागा था। इस दिन निवेशकों की तरफ से वित्त मंत्री के एलानों को भारी थम्सअप दिखता मिला था। हालांकि बजट 2020 के दिन उम्मीद के अनुरुप एलान ना होने के चलते निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी।

इसी तरह 2019 में भी बजट 2 बार पेश हुए था। 5 जुलाई 2019 को बजट के दिन निफ्टी 1.1 फीसदी टूटा था जबकि 1 फरवरी 2019 के बजट के दिन निफ्टी 0.6 फीसदी बढा था। इस तरह बैंक निफ्टी पर नजर डालें तो 1 फरवरी 2021 को बजट के दिन बैंक निफ्टी 8.3 फीसदी भागा था जबकि 1 फरवरी 2020 के बजट के दिन बैंकनिफ्टी 3.3 फीसदी टूटा था। वहीं 1 फरवरी 2018 को बजट के दिन बैंकनिफ्टी 0.6 फीसदी फिसला था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें