Union Budget 2022: Edelweiss के एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बजट 2022-23 में वित्त मंत्री रिकवरी को सपोर्ट देने के साथ वित्तीय अनुशासन बनाए रखने का संतुलन साधती नजर आएगी। इसकी वजह यह है कि अब तक घरेलू इकोनॉमी की रिकवरी असमान रही है और इकोनॉमी में रिकवरी के लिए पॉलिसी सपोर्ट की जरुरत है। इसके अलावा भारत जल्द ही ग्लोबल बॉन्ड सूचकांक में शामिल होने की तैयारी में है जिसके लिए वित्तीय अनुशासन और नियत्रंण की जरुरत है। जिसको देखते हुए Edelweiss का अनुमान है कि हमें वित्त वर्ष 2023 में हल्का कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।